दो वर्षीय बी.एड.एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए. बी.एड. बी.एस.सी. बी.एड. पाठ्यक्रम की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू हो गई थी जो की 16 जुलाई तक चलेगी। इसके लिए ईछुक अभ्यर्थी को online या emitra के माध्यम से 5000₹ जमा करवाकर Counsling के लिए registeration करना होगा। Registration करने के बाद की सभी कॉउन्सलिंग के स्टेप नीचे दिए हुए है।
P.T.E.T 2025 Counsling Process,
Registration, All Required Documents
ध्यान रहे की जब आप 5000₹ की फीस जमा करके कॉउन्सलिंग प्रक्रिया मे भाग
लेंगे तब आपको जो 5000₹ फीस की receipt
होगी उसे अपने पास पीडीएफ़ या उसका
प्रिन्ट निकलवाकर सुरक्षित रख लेना है। क्योंकि ये आगे College Reporting के समय पर
एक इम्पॉर्टन्ट डॉक्यूमेंट साबित होगी। 2 वर्षीय B.ED और चार वर्षीय B.A/B.ED के लिए कॉउन्सलिंग प्रक्रिया मे भाग लेने की अंतिम तिथि 16 जुलाई
है इसके बाद आप इसमे भाग नहीं ले सकते। इसके बाद 17 जुलाई से 21 जुलाई तक आपको
कॉलेज का चयन करना होगा, और इसमे कॉलेज का चयन आप अपनी इच्छा अनुसार कितना भी कर
सकते है। फिर इसके बाद 24 जुलाई को आवंटित कॉलेज की पहली लिस्ट आएगी। अगर आपका नाम
पहली लिस्ट मे या जाता है और आपको कॉलेज मिल जाता है तब आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो
करना है।
Online P.T.E.T 2025 Counsling Process Schedule & Guidelines
1.
ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000/- ऑनलाइन/ ई-मित्र के माध्यम से जमा करवाना
04-Jul-2025
to
16-Jul-2025
2.
महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरना (पंजीकरण शुल्क रु 5000/- जमा करवाने के पश्चात्)
17-Jul-2025
to
21-Jul-2025
3.
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय की सूचना
24-Jul-2025
4.
प्रवेश हेतु शेष शुल्क रु. 22000/- बैंक ऑनलाइन/ ई-मित्र के माध्यम से जमा करवाना
24-Jul-2025
to
29-Jul-2025
5.
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय में व्यक्ति: रिपोर्ट (शैक्षणिक सत्र प्रारंभ)
24-Jul-2025
to
29-Jul-2025
पहली लिस्ट के बाद आपको 22000₹ की बाकी की फीस जमा करवानी होगी। क्योंकि आपको पहली 5000₹ की और दूसरी 22000₹ इस प्रकार कुल 27000₹ का अमाउन्ट online जमा करवाना होता है। ध्यान रहे जब आप 22000₹ की फीस जमा कर देंगे तो उसकी फीस की receipt आपको अपने पास सुरक्षित करके रख लेना है। ध्यान रहे की P.T.E.T 2025 मे College Admission के लिए आपको पहली लिस्ट के बाद 24 जुलाई से 29 जुलाई के भीतर ही कुछ जरूरी काम करने होंगे, जो की नीचे दर्शाये हुए है।
1. 22000 की फीस emitra/online
जमा करवानी होगी।
2. आवश्यक दस्तावेज अनलाइन माध्यम से अपलोड करना।
3. आवंटित महाविध्यालय मे आपको 24 जुलाई से 29 जुलाई के अंदर जाकर रिपोर्ट करना
होगा।
4. कॉलेज मे Reporting करते वक्त आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर जाना है।
5. ध्यान रहे अगर आपका नाम पहली लिस्ट मे है तो आपको 29 जुलाई 2025 से पहले ये
जरूरी दस्तावेज तैयार करके कॉलेज मे रिपोर्ट करना है। जहा पर आपके डाक्यमेन्ट
Verify होने पर आपको कॉलेज मे Admission मिल जाएगा। अगर आपको दस्तावेज मे कुछ त्रुटि
है या आपके दस्तावेज गलत पाए जाते है तो आपके प्रवेश को निरस्त किया जा सकता है।
6. यदि आप 29 जुलाई तक जरूरी दस्तावेज लेकर Reporting नहीं करते है तो आपका
प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाएगा।
7. ये Counselling प्रक्रिया Integrated कोर्स 2025 और 2 वर्षीय कोर्स के लिए सैम ही है।
8. कॉलेज अलॉटमेंट की जानकारी आपको
अपने मोबाईल पर मेसेज के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
P.T.E.T 2025, 4 वर्षीय Integrated
(B.A/B.ED) Course और 2 वर्षीय B.ED मे
collage रेपोर्टिंग के लिए जरूरी दस्तावेज -
P.T.E.T 2025 All Required
Document For Collage Reporting & Online Upload:
1. Application Form
2. Admit Card
3. Your Result/Markshit
4. बैंक चालान 5000₹ एवं
22000₹ की फोटो प्रति
5. Collage Allotment Letter
6. 10वी और 12वी की अंकतालिका
7. स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की अंकतालिका (यदि हो)
8. आपकी पोस्ट ग्रैजूइट की अंकतालिका (यदि हो)
9. माइग्रैशन प्रमाण-पत्र यदि आप अन्य विश्वविध्यालय से आए हो
10. आधार कार्ड (पते के प्रमाण के रूप मे)
11. मूल-निवास प्रमाण पत्र
12. प्रमाण-पत्र (ST, SC,
OBC, SBC, MBC, EWS, Physical Disable, Minority, TADA, MADA, सहरिया क्षेत्र आदि)
13. हस्थ लिखित सपथ पत्र
14. हस्ताक्षर एवं नवीनतम फोटो
इन दस्तावेजों को आपको कॉलेज
रेपोर्टिंग के समय अपने साथ लेकर जाना है। और इनमे से कुछ दस्तावेजों को online अपलोड करना है। अगर इनमे से किसी डाक्यमेन्ट मे किसी भी तरह की
कोई त्रुटि या कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है तो तुरंत बनवा ले। यदि आपका नाम पहली
लिस्ट मे नहीं आता है तब भी ये सभी दस्तावेज आपको तैयार करने होंगे। और कुछ भी
जानकारी के लिए आप P.T.E.T 2025 की आधिकारिक वेबसाईट ptetvmoukota2025.in देखते रहे।